Latest News

मुंबई : देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में अनलॉक की शुरुआत कर दी गई है. हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां पाबंदियों में ढील जरूर दी गई है लेकिन पूरी तरह से गतिविधिया बहाल नहीं की गई हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब रोजाना दर्ज किए जाने वाले मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. इसे देखते हुए कोरोना मामलों पर नजर रहने वाले राज्य सलाहकार ने प्रतिबंधों में ढील देने की सिफारिश की है. 

एक प्रमुख न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कोविड -19 प्रबंधन पर राज्य के सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंखे ने सरकार से कुछ छूट देने के लिए कहा है, क्योंकि मामले कम हो गए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने सालुंखे के हवाले से कहा, ‘इन प्रतिष्ठानों में काम करने वालों के टीकाकरण पर जोर देने के साथ-साथ दुकानों का समय शाम 4 बजे के बंद होने के समय से बढ़ाया जा सकता है.’ बता दें कि अभी दुकानें शाम चार बजे तक ही खुलती हैं.  

इससे पहले, महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि कम साप्ताहिक पॉजिटिविट दर वाले जिलों को आने वाले हफ्तों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों से छूट मिल सकती है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया था कि अपवाद केवल कम मृत्यु दर वाले जिलों और 0.1% से 0.2% की पॉजिटिविट दर वाले जिलों के लिए बनाया जाएगा.  


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement