Latest News

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के आपात व्यवस्था से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आज अहम मीटिंग की. इस मीटिंग में उद्धव ठाकरे ने मुंबई में बारिश की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आदेश दिया कि अब आगे की बारिश की स्थिति को देखते हुए रेस्क्यू टीम स्पॉट पर रखी जाए. साथ ही अत्यधित जर्जर और जोखिम वाली इमारतों, पहाड़ियों के नीचे बसे इलाकों में रहने वालों को तुरंत कहीं और ले जाकर शिफ्ट किया जाए.

इस बैठक में मुंबई महापालिका आयुक्त, पालिका अधिकारी, राज्य के मुख्य सचिव, मौसम विभाग के अधिकारी और रेलवे अधिकारी उपस्थित थे. मुंबई महापालिका के नियंत्रण में आने वाले क्षेत्रों में शनिवार (18 जुलाई) की रात से बरसात ने जोर पकड़ा है. अत्यधिक बारिश की वजह से अनेक ठिकानों पर पानी जमा हो जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अत्यधिक बारिश की वजह से चेंबूर के वाशीनाका इलाके में भारत नगर की झुग्गियों के ऊपर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC)  की बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा ढह गया. इस दीवार के ढहने से मलबे के नीचे दब कर अब तक 19 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. विक्रोली में भी एक ऐसी ही घटना हुई. घरों के बीचे पहाड़ी होने की वजह से लैंडस्लाइड हुआ और एक बड़ी सी चट्टान गिरने से  घर ढह गए. इससे 7 लोगों की मौत हो गई. इसी तरह भांडुप में भी दीवार गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई. रविवार को हुई इन तीनों घटनाओं में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई शहर में रेस्क्यू टीम को ऐसे जोखिम वाले स्पॉट पर रखने का आदेश दिया है. साथ ही जोखिम भरी और जर्जर इमारतों और पहाड़ियों के नीचे बस्तियों को  खाली करवा कर वहां रहने वाले लोगों को बारिश में कहीं और ले जाकर शिफ्ट करने का आदेश दिया है.

इस बीच बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री ठाकरे को सभी परिस्थितियों की जानकारियां दीं. अगले कुछ दिनों में बारिश की स्थितियों के बारे में विस्तार से बताया गया. इस बैठक में शामिल हुए मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement