नालासोपारा के विभाग प्रमुख प्रमोद दलवी से ईडी की पूछताछ
मुंबई : नालासोपारा के शिवसेना नेता की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है। ईडी ने नालासोपारा के विभाग प्रमुख प्रमोद दलवी की जांच शुरू कर दी है। ईडी ने दलवी को चार से पांच बार पूछताछ के लिए कार्यालय में बुलाया है। जानकारी के मुताबिक पीएमसी बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी एचडीआईएल के मालिक राकेश वाधवान के वित्तीय लेनदेन की जांच चल रही है। जिसकी जद में प्रमोद दलवी के साथ वसई-विरार में बिल्डरों सहित मुंबई में वरिष्ठ नेताओं को ईडी के रडार पर आने की संभावना जताई जा रही है। प्रमोद दलवी वसई विरार के साथ मुंबई में कंस्ट्रक्शन और होटल व्यवसायी भी हैं।
गौरतलब हो कि 2016 में तत्कालीन शिवसेना उप जिला प्रमुख और पूर्व नगरसेवक धनंजय गावड़े को आयकर और स्थानीय अपराध शाखा ने 1.15 करोड़ रुपये के नए नोटों के साथ जब पकड़ा था, तब जांच में खुलासा हुआ था कि गावड़े ने प्रमोद दलवी के घर से नए नोट लिए थे। इसी घटना में दो दिन तक गावड़े और प्रमोद दलवी के घरों की भी तलाशी ली गई।