Latest News

कल्याण : मानसून के दौरान इमारत गिरने की घटना को रोकने के उद्देश्य से कल्याण-डोंबिवली मनपा एक्शन मोड में आ गई है। केडीएमसी मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के निर्देशानुसार एफ वार्ड क्षेत्र अधिकारी भरत पाटिल ने डोंबिवली पूर्व में गणेश मंदिर रोड पर स्थित 46 साल पुरानी चार मंजिला अति खतरनाक घोषित जयेश निवास को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इमारत को 2018 में ही एक उच्च जोखिम वाली इमारत के रूप में नोटिस जारी की गई है। यह कार्रवाई अतिक्रमण उन्मूलन विभाग के कर्मचारियों, रामनगर थाने के पुलिसकर्मियों, यातायात शाखा के पुलिस कर्मियों के सहयोग से की जा रही है। चूंकि इमारत सड़क के पास है, इसलिए दो कंप्रेसर मशीनों और मजदूरों की मदद से निकासी की जा रही है और यह ऑपरेशन अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा।

केडीएमसी मनपा क्षेत्र में सड़कों पर यातायात को आसान बनाने की दृष्टि से डी-वार्ड क्षेत्र में 5/डी वार्ड क्षेत्र अधिकारी सुधीर मोकल द्वारा लावारिस/स्क्रैप वाहनों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस अभियान में 5/डी वार्ड क्षेत्र अधिकारी ने मनपा अतिक्रमण उन्मूलन विभाग के कर्मचारियों और नगर पुलिस के सहयोग से दो चौपहिया, एक  तिपहिया व सात दुपहिया सहित कुल 10 लावारिस/स्क्रैप वाहनों को उठाकर वाहन में जमा करा दिया। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement