Latest News

मुंबई, मुंबई की दिंडोशी पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लुटने से बचा लिया। दिंडोशी पुलिस को अचानक हैदराबाद के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेंटर से ये सूचना मिली कि उनके क्षेत्र में एक एटीएम सेंटर को अज्ञात लुटेरे कटर मशीन से काटकर लूटने की कोशिश में जुटे हैं। इसके बाद एक्टिव हुई पुलिस जब उस एटीएम सेंटर पर पहुंची तो ३ लुटेरे एटीएम के पास मौजूद थे लेकिन दूर से ही पुलिस को आते देख दो लुटेरे तत्काल फरार हो गए। क्राइम पीआई दिंडोशी राजीव चौहान के मुताबिक एटीएम सेंटर में मौजूद एक चोर रंगे हाथों पकड़ा गया।
सीसीटीवी फुटेज में इन लुटेरों को साफ देखा जा सकता है कि ये एटीएम मशीन को कटर के जरिए काटकर उसमें रखी नगदी को लूटने की कोशिश में जुटे हुए थे। लेकिन उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि भले ही ये काम मुंबई में अंजाम दे रहे हैं लेकिन इस एटीएम में लगे सर्विलांस सिस्टम ने बैंक के सेंट्रल कमांड को अलर्ट कर दिया। ये सर्विलांस सिस्टम हैदराबाद में सेंट्रल बैंक के दफ्तर में था और वहां अलार्म बजना शुरू हो गया था। पुलिस ने मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे कटर मशीन सहित दूसरे अन्य उपकरण भी बरामद कर लिए हैं। दो फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इसी तरह एक अन्य घटना में मुंबई के सुरक्षा रक्षकों ने एचडीएफसी बैंक का ग्वालियर में लगा एटीएम लुटने से बचा लिया। मुंबई से सिक्योरिटी कंपनी ने सीसीटीवी फुटेज भेजकर ग्वालियर पुलिस को अलर्ट किया। ग्वालियर के एटीएम में एक युवक रात १ बजे घुसकर एटीएम लूटने की फिराक में था। उसकी स्थिति मुंबई में बैठे सुरक्षा रक्षक को नागावार गुजारी। तत्काल उक्त गार्ड ने उस फुटेज को ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम को भेज दिया।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement