अमेरिका में मुंबई मनपा की पूरे विश्व में जमकर सराहना
मुंबई, कोरोना महामारी को नियंत्रित करनेवाली मुंबई मनपा की पूरे विश्व में जमकर सराहना हो रही है। पिछले वर्ष मार्च में कोरोना महामारी के आने के बाद उसे रोकने और संक्रमित मरीजों को समय पर दी गई बेहतर स्वास्थ्य सेवा को लेकर मनपा ने जो कदम उठाए, जो प्रबंधन व्यवस्था की, उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार ने जमकर तारीफ की और अन्य राज्यों को भी उसका अनुसरण करने का सुझाव दिया।
अब संयुक्त राज्य अमेरिका प्रतिनिधि सभा अर्थात कांग्रेस ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स के सदस्य जे. लुईस कोरिया ने भी मुंबई मनपा द्वारा कोरोना नियंत्रण और मरीजों के इलाज को लेकर किए गए प्रबंधन की जमकर सराहना की है। उन्होंने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर बधाई दी है और भविष्य में भी इसी तरह बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
लुईस कोरिया ने मनपा आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि मनपा क्षेत्र में कोरोना के रोकथाम का काम कम समय में किया गया, जो बहुस्तरीय सराहनीय कार्य है। मनपा ने जिस तरह से वार्ड स्तर का वार रूम स्थापित कर प्रत्येक मरीजों को तुरंत मदद की योजना बनाई और आवश्यकतानुसार कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से अस्पताल में भर्ती, उपचार, जरूरतमंद मरीजों को बेड और ऑक्सीजन का उचित प्रबंधन कर लाभांवित किया, वह काबिले तारीफ है। मनपा क्षेत्र में कार्यान्वित बहुस्तरीय व्यवस्था, प्रबंधन कौशल का एक उत्तम उदाहरण है। यह वकाई सराहनीय है।
बता दें कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग, सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय, नीति आयोग, देश और दुनियाभर के कई संगठन मनपा द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना कर चुके हैं।