स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी जानकारी, आम लोग मुंबई लोकल में कब कर सकेंगे यात्रा?
मुंबई : देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हुआ है, हालांकि संभावित तीसरी लहर ने टेंशन बढ़ा रही है. दूसरी लहर के कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक की शुरुआत कर दी है. धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीकों से सभी जरूरी गतिविधियों को बहाल किया जा रहा है. इन सबके बीच मुंबईकरों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि उन्हें मुंबई लोकल में सफर की इजाजत कब मिलेगी? कार्यकर्ताओं, राजनीतिक नेताओं और आम यात्रियों की जोरदार मांग के बीच, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि मुंबई लोकल ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं, लेकिन तभी जब राज्य टीकाकरण में तेजी लाए और इसके लिए केंद्र को टीकों की प्रचुर मात्रा में आपूर्ति करनी होगी.
उन्होंने कहा कि जिलों को लेवल -3 के तहत लाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुंबई लोकल ट्रेनें अभी तक शुरू नहीं हुई हैं और सवाल यह है कि लोग यात्रा कैसे करेंगे? उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता और पत्रकार स्थानीय ट्रेनों को शुरू करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर हम अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना चाहते हैं, तो हमें टीकाकरण को अत्यधिक महत्व देना होगा.’ वर्तमान में केवल राज्य सरकार और लोक प्रशासन के अधिकारियों और जरूरी सेवा में लगे लोगों को मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति है.
इस हफ्ते, कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की थी कि जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है उन्हें लोकल ट्रेन से यात्रा की अनुमति दी जाए. टोपे ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र देश का ऐसा राज्य है, जिसने सबसे ज्यादा टीकाकरण किया है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में दूसरी खुराक बची है, वहां अधिक ध्यान देना होगा. उन जिलों पर भी ध्यान दिया जाएगा जहां संक्रमण अधिक है. साथ ही जो जिले टीकाकरण में पिछड़ रहे हैं उन्हें भी आगे बढ़ाना होगा.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान राज्य में मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं को अप्रैल में दूसरी बार आम जनता के लिए निलंबित कर दिया गया था. मिलिंद देवड़ा के अलावा, रेल यात्री परिषद ने भी मांग की कि टीकाकरण वाले लोगों के लिए ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू की जाएं. बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह कम से कम जुलाई के अंत तक वकीलों को उपनगरीय ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति नहीं दे सकते, क्योंकि महाराष्ट्र राज्य कोविड -19 टास्क फोर्स को महामारी की तीसरी लहर की आशंका है.
बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 8418 नए मामले सामने आए और इस दौरान 10,548 इससे ठीक हुए हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 171 लोगों की जान भी चली गई है. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 61,13,335 हो गया है और अब तक 1,23,531 लोगों की इस जानलेवा बीमारी से मौत हो चुकी है. यहां फिलहाल 1,14,297 एक्टिव केस है.