Latest News

उल्हासनगर, उल्हासनगर वैंâप नंबर-४ के स्टेशन रोड पर न्यू शिवम अपार्टमेंट में मुथूट फाइनेंस का दफ्तर है। कुछ डवैâतों ने उसके बगल की दुकान से दीवार में छेद कर डाका डालने की योजना बनाई थी। पर डाका डालने से पहले ही इन डवैâतों को पुलिस का डंक लग गया। विट्ठलवाड़ी पुलिस ने इनकी योजना नाकाम कर दी। डाका डालने के पहले पुलिस ने ७ डवैâतों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार, गैस कटर, हथौड़ी सहित भारी मात्रा में डकैती में इस्तेमाल होनेवाली अन्य सामग्री बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मुथूट फाइनांस में लूट को अंजाम देने के इरादे से कुछ दिन पूर्व आरोपियों ने बगल की एक दुकान किराए पर ली थी। वहां कुछ दिन फल का कारोबार किया गया। इसी के साथ डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए शनिवार की रात दुकान के भीतर से ही उन्होंने मुथूट फाइनेंस की दीवार में छेद करना शुरू कर दिया था। इतने में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने वहां से गुजरते वक्त बैंक के भीतर आवाज व दुकान के भीतर से कुछ संदिग्ध हरकतें सुनीं। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोराट को इसकी सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात मौके पर पहुंचे। उन्होंने डकैतों से कहा कि दुकान का शटर खोलो अन्यथा वे ताला तोड़ देंगे। पुलिस के आने की आवाज सुनकर डकैतों ने शटर खोला। तो भीतर कुछ लोग दुकान व बैंक के बीच की दीवार को तोड़कर उसमें छेद बनाकर डकैती की योजना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने अंतर्राज्यीय लुटेरों के पास से गैस सिलेंडर, गैस कटर, हथौड़े, पिस्टल, तलवार और लूट के लिए जरूरी अन्य सामान बरामद किया है। सातों आरोपी झारखंड, उत्तर प्रदेश व नेपाल के हैं। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने ७ दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। विट्ठलवाड़ी पुलिस की सतर्कता से डकैती की एक बड़ी योजना विफल हो गई।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement