Latest News

मुंबई, मध्य रेलवे पर एक अलर्ट आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने गुरुवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाई। उल्हासनगर के रहने वाले विजय पटेल जब चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे थे, तब उनका संतुलन बिगड़ा और वे प्लैटफॉर्म और ट्रेन गैप में जाने लगे। वक्त रहते कॉन्स्टेबल उमेश माली ने उन्हें खींच लिया। वैसे, इस तरह की घटनाएं मुंबई में लगातार बढ़ती जा रही हैं। मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार २०१९ से अबतक मध्य रेलवे के मुंबई डिविजन में ६७ लोगों की जान बचाई गई है। आरपीएफ द्वारा जान बचाने के अलावा कई प्रयास किए गए जिसमें यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। शुक्रवार को देशभर में आरपीएफ द्वारा हुए प्रयास की जानकारी आरपीएफ डीजी अरुण कुमार ने दी।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement