BJP के कई बड़े नेता मेरे संपर्क में, जल्द ही नज़र आएंगे बड़े बदलाव - कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
मुंबई, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के लिए विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने से संबंधित बयान भारी पड़ता नज़र आ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर महाराष्ट्र का दौरा कर रहे पटोले को तुरंत दिल्ली बुलाया गया है. हालांकि नाना पटोले ने शुक्रवार सुबह कहा कि बीजेपी के कई बड़े नेता मेरे संपर्क में हैं और जल्द कई नई संभावनाएं सामने आ सकती हैं. आज दिल्ली जा रहा हूं और विधानसभा अध्यक्ष के पद पर चर्चा होगी. इससे पहले चर्चा थी कि उद्धव ठाकरे और अजित पवार के नाराजगी जाहिर करने के बाद उनकी कुर्सी खतरे में है.
हालांकि नाना पटोले के बयान के बावजूद भी महाराष्ट्र कांग्रेस में फेरबदल की आशंकाएं भी व्यक्त की जा रही हैं. नाना पटोले के अकेले चुनाव लड़ने से संबंधित बयान पर शिवसेना और एनसीपी ने नाराजगी जाहिर की है और इसे गठबंधन के लिए खतरा भी बताया है. हालांकि महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी एचके पाटिल और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया था कि फिलहाल उद्धव सरकार को कोई खतरा नहीं है.
नाना पटोले पहले से तय कार्यक्रम के तहत उत्तर महाराष्ट्र के दौरे पर थे लेकिन हाईकमान से संदेश मिलने के बाद वे अब दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये यात्रा संगठन में फेरबदल से संबंधित नहीं है बल्कि विधानसभा के मानसून सत्र में पार्टी कि भूमिका और कुछ स्थानीय बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से संबंधित है. बता दें कि अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही शिवसेना और एनसीपी ने नाना पटोले पर सीधा निशाना साधा है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नाना पटोले को दिल्ली बुलाया है.