Latest News

मुंबई, महाराष्ट्र और बंगाल की विमान यात्रा लोगों के पसीने छुड़ा रही है। पुणे, मुम्बई और कोलकाता विमान से जाने के लिए 48 घंटे पहले की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी है। दूसरी तरफ इन शहरों के एयरपोर्ट पर जांच की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में जिनको आकस्मिक यात्रा करनी है उनको मन मसोस कर रह जाना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर यात्रियों की ढेर सारी शिकायतें दिख रही हैं जिनमें केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से लेकर अन्य जिम्मेदारों को टैग किया हुआ है। एक यात्री आशीष रस्तोगी के अनुसार उनको मुम्बई बेहद जरूरी कार्य से जाना था लेकिन आरटीपीसीआर की रिपोर्ट ही नहीं आई थी। एक अन्य यात्री विवेक ने बताया कि बाकी राज्यों ने थोड़ी छूट दे रखी है। मसलन, आपको जल्दी है तो विमान से संबंधित स्थान पर पहुंच सकते हैं। वहां पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर टेस्ट करवाना जरूरी होगा। वहीं, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में इसकी सुविधा नहीं है। ऐसे में विमान में तभी बैठ सकेंगे जब पास कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर की रिपोर्ट होगी।
विमानन कंपनियों के कर्मचारियों का कहना है कि दोनों राज्यों के एयरपोर्ट पर जांच की सुविधा न होने से उड़ानों पर असर पड़ रहा है। आखिरी समय बड़ी संख्या में यात्री जांच रिपोर्ट न होने की वजह से टिकट निरस्त करा रहे हैं। ऐसे में जब यात्रियों की संख्या काफी कम रह जाती है तो विमानन कंपनी को उड़ान ही निरस्त करनी पड़ती है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement