भिवंडी : भंगार की दुकानों में लगी आग, लाखों रुपयों का माल जलकर खाक
भिवंडी : तालुका के वल ग्रामपंचायत सीमांतर्गगत कैलासनगर ( वलपाडा ) स्थित ग्लोब कॉम्प्लेक्स के तीन भंगार दुकान में मंगलवार की सुबह दो बजे के समय शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना घटित हुई है । इस आगजनी में लाखों रुपयों का माल जलकर खाक हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्ते से सटे हुए भंगार दुकान में कपड़े की चिंदी, प्लास्टिक व अन्य भंगार साहित्य जमा रखा हुआ था। जिसमें आग लगने के कारण तीन दुकान व बगल की चार से पांच रूम में भी जलने से नुकसान हुआ है। आग लगने के काफी देर बाद बिजली आपूर्ति खंडित कर दी गई जिसकारण नागरिकों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा। कैलासनगर वलपाडा गांव के रमेश बालू पाटील ,जितेंद्र रमेश पाटील व वंदना पाटील की जगह में तह भंगार की दुकान संचालित थी । आगजनी की जानकारी नारपोली पुलिस व अग्निशमन दल को स्थानिक पुलिस पाटील डॉ. सुनंदा पाटील ने दी थी उसके बाद लगभग एक घंटे के बाद अग्निशमन दल व टोरेंट के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जब तक अनेक स्थानिक नागरिकों ने आग बुझाने का प्रयत्न किया।
परंतु तब तक संपूर्ण दुकान आग की चपेट में आ चुकी थी। उक्त आगजनी की घटना का मामला नारपोली पुलिस ने दर्ज कर लिया है और मौजे पूर्णा के तलाठी सुधाकर कामडी ने आगजनी में होने वाले नुकसान का पंचनामा कर लिया है। उक्त आगजनी की घटना से संपूर्ण परिसर में भय का वातावरण व्याप्त है जिसका कारण यह है कि सप्ताह में वल स्थित कैलास भोईर का घर जलकर खाक हो गया था, और दिन प्रतिदिन विविध कारणवश आगजनी का तांडव जारी होने से परिसर के लोग भयभीत हैं।