कल्याण डोंबिवली मनपा : नियमों का उल्लंघन करने वालों से की गई दंड की वसूली
कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा के आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के आदेश पर नियमों का उल्लंघन करने वालों बिना कारण घूमने वालों, नियमों के विरुद्ध दुकान खोलने वालों व मास्क का प्रयोग न करने वालों पर कार्यवाही कर दंड वसूला गया तथा दुकानों को सील किया गया। इसमें मास्क न पहनने वालों से 1 लाख 30 हजार का दंड वसूला गया, बिना कारण घूमने वाले 264 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया तथा 15 दुकानों को सील कर दिया गया। गौरतलब हो कि मनपा क्षेत्र में 15 दिनों के भीतर कोरोना को काबू में करने के लिए आयुक्त विजय सूर्यवंशी द्वारा कड़े लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश पुलिस अधिकारियों व मनपा के प्रभाग क्षेत्र अधिकारियों को दिया गया था। रविवार को निदेर्शों का पालन करते हुए बिना मास्क वालों से दंड वसूला गया 264 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें से एक व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया यह उनलोगों का टेस्ट किया गया जो बिना कारण सड़कों पर घूम रहे थे। नियमों का उल्लंघन करने के कारण 15 दुकानों को सील किया गया तथा उनसे 35 हजार रुपए का दंड भी वसूल किया गया। मनपा द्वारा क्षेत्र की जनता से यह आह्वाहन किया गया है कि बिना मास्क के बाहर न निकले, जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें तथा दुकानदार नियमों का पालन करते हुए मनपा को कोरोना के खिलाफ लड़ने में सहयोग करें।