एक अल्पवयीन छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
भिवंडी : भिवंडी तालुका के ओवली गांव परिसर में एक अल्पवयीन लडके ने बडे भाई हफीजुउल्लाह के साथ पैसे के लिए विवाद करते हुए आक्रोशित होकर अपने बडे भाई के सिर पर लकडी की फलटी से मारकर हत्या करने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है । नारपोली पुलिस ने इस हत्या प्रकरण में मामला दर्ज कर अल्पवयीन लडके को गिरफ्तार कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हफीजुउल्लाह ओवली गांव परिसर के सागर काम्प्लेक्स के एक निजी कंपनी में सुपरवाइज़र का काम करता था । पूर्व माह में उसने अपने 13 वर्षीय भाई को काम के लिए उत्तर प्रदेश से लाया था और यह दोनो कंपनी द्वारा दिए गए घर में रहते थे ।हफीजुउल्लाह को भाई का सात हजार रुपया वेतन मिला हुआ था ।मिली हुई वेतन की रकम हफीजुउल्लाह ने स्वयं अपने पास रखा था ।जिसको लेकर दो दिन पूर्व दोनों में विवाद हुआ था ।इसी विवाद के चलते आक्रोशित होकर छोटे भाई ने बडे भाई हफीजुउल्लाह के सिर पर लकडी की फलटी से जमकर मारपीट कर उसके मुंह पर कपडे की गठरी रखकर फरार हो गया । इस घटना में बडे भाई की मृत्यु हो गई है । घटना की जानकारी पडोसी को होते ही पडोसी ने नारपोली पुलिस स्टेशन में इसकी जानकारी दी ।घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे पुलिस पथक सहित तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे हफीजुउल्लाह के मृतदेह का पंचनामा कर शवविच्छेदन के लिए आईजीएम अस्पताल मे भेज दिया है और भाई को हिरासत मे लेकर गहन पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार किया जिस कारण पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार करके बाल न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने बालसुधारगृह में रखने का आदेश दिया है ।