मां की मौत : बेटे ने किया अंतिम संस्कार से इनकार, अधिकारी ने दी मुखाग्नि
अकोला, महाराष्ट्र में कोरोना के कारण एक महिला का निधन हुआ तो उसके बेटे ने आखिरी विदाई देने से भी इनकार कर दिया। बेटा अनंत यात्रा पर निकल चुकी अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हुआ, ये देख नगर निगम के एक अधिकारी ने अंत्येष्टि कराई। यह घटना महाराष्ट्र के अकोला की है जहां कोरोना के डर से प्रशासन की ओर से बार-बार संदेश भेजे जाने के बावजूद मां के अंतिम संस्कार के लिए बेटा नहीं पहुंचा। जानकारी के मुताबिक 8 मई को कोरोना के कारण एक महिला का निधन हो गया।
प्रशासन की ओर से उसके बेटे को बार-बार अंतिम संस्कार के लिए संदेश भिजवाया गया। प्रशासन की ओर से कई बार संदेश भिजवाए जाने के बाद भी अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के लिए बेटा नहीं पहुंचा। मां का अंतिम संस्कार करने के लिए जब बेटा नहीं पहुंचा, प्रशासन को ही महिला का अंतिम संस्कार कराना पड़ा। अकोला में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी प्रशांत राजुरकर ने महिला की चिता को मुखाग्नि दी। ऐसे समय में जब महिला के सगे बेटे ने अपनी जन्मदाता मां की अंतिम विदाई से किनारा कर लिया, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी प्रशांत राजुरकर ने बेटे का फर्ज निभाया और अंत्येष्टि की। इस घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है और लोग राजुरकर की तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर कोहराम मचा रही है। देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।