ऑर्डनेंस फैक्टरी रोज 48 हजार लीटर ऑक्सीजन प्रदान करेगी
अंबरनाथ : केंद्र सरकार के नियंत्रण वाले ऑर्डनेन्स फैक्टरी ने हवा से ऑक्सीजन को अलग करने के लिए एक मशीन बनाया है। यह मशीन प्रति दिन 48 हजार लीटर ऑक्सीजन प्रदान करेगी। ऑर्डनेन्स फैक्टरी देश की सेना के लिए गोला-बारूद बनाती है। साथ ही इसी फैक्टरी के एमपीटीएफ कारखाने में सैन्य व नौसेना के वाहनों के लिए पार्ट्स के साथ अन्य संवेदनशील सुरक्षात्मक सामग्रियों का भी निर्माण करती है। देश के अच्छे इंजीनियर व तकनीशियन यहां कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उसी एमपीटीएफ कारखाने ने अब एक ऐसी मशीन विकसित की है। जो हवा से सीधे ऑक्सीजन का उत्पादन करती है। कारखाने ने पिछले साल वेंटिलेटर और सैनिटाइजर का भी निर्माण किया था। जब देश में वेंटिलेटर की कमी थी। इस वर्ष ऑक्सीजन की कमी के कारण कारखाना ने ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन का निर्माण किया है। कारखाना पहले दो नाइट्रोजन गैस बनाने वाली मशीनों का संचालन किया। उसमें से एक मशीन को संशोधित करके ऑक्सीजन मशीन बनाई गई है। कुछ दिनों से ऑर्डनेन्स फैक्टरी परिसर में एक कोविड अस्पताल शुरू किया जायेगा। और उसमें यह मशीन लगाई जाएगी। इस ऑक्सीजन को सीधे ऑक्सीजन का उत्पादन कर मरीजों तक पहुंचाया जाएगा। यह जानकारी एमपीटीएफ के जनरल मैनेजर राजीव कुमार ने कहा कि इससे प्रति दिन 48 हजार लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा।