Latest News

मुंबई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स का दर्जा देकर उन्हें तुरंत वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संदर्भ में थोरात ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है।  इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। राजस्व मंत्री थोरात ने ट्वीट के जरिये कहा है कि पत्रकार खबरों के लिए हमेशा घर से बाहर रहते हैं। जिससे उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है।उनके परिवार को भी इसका खतरा है। पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देकर उन्हें तुरंत वैक्सीन दी जानी चाहिए। थोरात ने पत्र में तामिलनाडू, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों का जिक्र करते हुए कहा है कि यहां पत्रकारों को यह दर्जा मिला हुआ है।  शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पत्रकारों को टीका उपलब्ध करवाने की मांग की है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement