Latest News

नई मुंबई : केन्द्र व राज्य शासन के निर्देशन में नेरुल अस्पताल में 18 से 44 आयुवर्ग को लोगों को कोरोना का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इस दौरान 28 वर्षीय अश्विन थोंटाकुड़ी को 18 से 44 आयुवर्ग में टीका का पहला अवसर मिला। 1 मई से 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को कोरोना टीका लगाने की अनुमति मिली। जिसके चलते महाराष्ट्र दिवस व विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को टीका लगाने की मनपा ने शुरुआत कर दिया है। ठाणे जिले में 5 केन्द्रों में नेरुल सेक्टर- 15 की माँ साहेब मीनाताई ठाकरे अस्पताल में नई मुंबई मनपा की तरफ से वैक्सीनेशन की शुरुआत गयी। केंद्र सरकार के कोविन एप्प पर पंजीकरण करने के बाद केंद्र की बुकिंग लिंक प्रदर्शित होने 15 मिनट बाद 15 मिनट में पहला डोज 200 लोगों को दिया गया। अस्पताल की पहली मंजिल में स्थापित बूथ में कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए दोपहर 1 बजे टीकाकरण शुरू किया गया। 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए शासकीय निर्देशानुसार कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। आनलाईन पंजीकरण करने वाले 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा । मनपा आयुक्त अभिजित बांगर ने नागरिको से आहवान किया है कि आनलाईन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरा करने के बाद ही टीकाकरण केन्द्रों पर जाएँ।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement