वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में लाखों रुपये के गुटखा के साथ एक गिरफ्तार
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अमली पदार्थ विरोधी कक्ष की टीम ने एक टेम्पो से लाखों रुपये प्रतिबंधित पदार्थ (गुटखा) की एक बड़ी खेप जब्त की है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र शासन ने प्रतिबंधित पदार्थ (गुटखा) पर बैन लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, मीरा-भाईंदर वसई- विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अमली पदार्थ विरोधी कक्ष की टीम ने 23 अप्रैल को भजनलाल डेयरी,चिंचोटी वसई पूर्व क्षेत्र से टेम्पो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ की खेप बरामद की है।पुलिस ने बताया कि टेम्पो परिवहन करते हुए मिला। टेम्पो से 745,000 रुपये का विभिन्न कंपनियों के प्रतिबंधित पदार्थ बरामद (गुटखा) किया गया है। वही 5 लाख रुपये का टेम्पो यानी कुल मिलाकर 12 लाख 45 हजार रुपये का माल जप्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी साहेबे आलम मोहम्मद अंसार सिद्धकी (25) पर वालीव थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है तथा आरोपी सिद्धकी को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।