तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में मनपा अधिकारी व कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में मनपा अतिक्रमण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ धक्का - मुक्की एवं सरकारी कामकाज में अड़चन डालने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के आदेश के तहत मनपा क्षेत्र में कोविड-19 के नियंत्रण के संदर्भ में अनावश्यक रूप से इकठ्ठा भीड़ एवं अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वसई - विरार मनपा प्रभाग समिति (ब) के अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी अक्षय अशोक मोखर ने तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया। दर्ज मामले के अनुसार मनपा अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ कार्रवाई के दौरान पंकज रमेश शुक्ला ने धक्का - मुक्की एवं सरकारी कामकाज में अड़चन डाला । पुलिस उक्त मामले में पंकज रमेश शुक्ला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सम्बंधित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।