Latest News

मुंबई : राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों की संख्या और कोरोना वैक्सीन की कमी को देखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य को स्वतंत्र रूप से कोरोना वैक्सीन को खरीदने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा राज ठाकरे ने कुछ अन्य मांगे भी की हैं। राज ठाकरे ने पीएम मोदी को दो पत्र लिखे हैं। राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल भी किया है कि पिछले साल कोरोना की पहली लहर के बाद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र और जनता का काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से आर्थिक, सामाजिक स्तर पर देश को भी काफी नुकसान पहुंचा है जिसका असर हम आज भी अनुभव करते हैं। अब कोरोना की नई लहर को भी रोकने के लिए बार-बार कड़े नियम और आंशिक लॉकडाउन जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। जो महाराष्ट्र के लिए कतई उपयोगी नहीं है जिस राज्य को पर्याप्त मात्रा में कोरोना की वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं हो रही है। उनके पास लॉकडाउन के अलावा दूसरा कोई विकल्प बचता है क्या?


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement