Latest News

मुंबई : भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की बहन और बहनोई के खिलाफ जारी वारंट को यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत ने बृहस्पतिवार को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से रोक दिया। नीरव की बहन पूरवी और उनके पति मयंक मेहता दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में सरकारी गवाह बन गये हैं। इस मामले में नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी हैं। दंपती ने अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने के लिए फरवरी में अदालत का रुख किया था। उन्होंने इसके लिए यह आधार बताया था कि वे मामले में सरकारी गवाह बन गये हैं। अभी ब्रिटेन की एक जेल में कैद नीरव और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय पीएनबी धन शोधन मामले की 2018 से जांच कर रहा है। पूरवी को मामले में आरोपी बनाया गया था, जिसमें ईडी और सीबीआई ने कई आरोपपत्र दाखिल किये हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement