Latest News

NIA ने मीठी नदी से बरामद किए DVR, लैपटॉप और नम्बर प्लेट, वझे भी रहा मौजूद

नैशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने रविवार को बड़ी बरामदगी की

मुंबई : नैशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने रविवार को बड़ी बरामदगी की। एनआईए रविवार को मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वझे को यहां मीठी नदी ले गई और गोताखोरों की मदद से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर), सीपीयू, एक लैपटॉप और दो नम्बर प्लेट बरामद की। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दरअसल पिछले महीने उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर के बाहर एक वाहन मिला था, जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी थी। इसके बाद इस वाहन के कथित मालिक व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या हो गई थी। एनआईए इस मामले की जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तलाशी के दौरान एनआईए ने नदी से राउटर, कंप्यूटर कार्ट्रिज और अन्य सामग्री बरामद की। डीवीआर को कथित रूप से ठाणे में हाउसिंग सोसाइटी से हटा दिया गया था, जहां वझे रहते हैं। 

अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीम दोपहर लगभग तीन बजे वझे को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मौके पर ले गई। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि एनआईए पेशेवर के साथ-साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद ले रही है, जो मीठी नदी को अच्छी तरह से जानते हैं। और साक्ष्य बरामद किए जा सकते हैं। यह संदेह है कि सहायक पुलिस निरीक्षक रियाजुद्दीन काजी ने एनआईए को पूछताछ के दौरान बताया था कि इन सबूतों को मीठी नदी में फेंक दिया गया था। वझे के करीबी काजी से हाल में एनआईए ने कई बार पूछताछ की थी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement