Latest News

ठाणे : शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों को बढ़ती संख्या को रोकने के लिए मनपा सभी आवश्यक उपाय कर रही है। शहर में लाकडाउन टालने के लिए सभी घटकों को नियमों का पालन कर सहयोग की आवश्यकता है। इस आशय का सन्देश देते हुए महापौर नरेश म्हस्के ने कहा है कि फिलहाल शहर में लाकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर राज्य शासन का निर्देश आने पर लाक डाउन लगाना आवश्यक हो जायेगा। इसके लिए सभी को सतर्क रहना आवश्यक है। मनपा मुख्यालय में कोरोना को लेकर की जा रही उपाय योजना की समीक्षा के लिए मनपा अधिकारियों व पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें कोरोना को रोकने के लिए मनपा द्वारा की जा रही तैयारियों व उपाय योजना की प्रस्तुतीकरण किया गया। मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने बताया कि कोरोना की संख्या कुछ दिनों में बढ़ी है। इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे है। नागरिकों को कोरोना के नियमों का पालन कर इसे रोकने में मदद करना आवश्यक है। मनपा आयुक्त डा शर्मा ने कहा है कि कोरोना के उपचार के लिए अस्पताल में दवा, उपचार आदि की प्रयाप्त व्यवस्था है इसके लिए कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है। जिस तरह कोरोना रोकने की मेरी जिम्मेदारी है ,उसी तरह नागरिकों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि मेरे से कोरोना फैलता है तो उसकी मेरी जिम्मेदारी है। बैठक में उप महापौर पल्लवी कदम, स्थाई समिति सभापति संजय भोईर, विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान, राकांपा गटनेता नजीब मुल्ला, आरोग्य सभापति निशा पाटील समेत अनेक पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement