पालघर : प्रतिबंधित तम्बाकू सहित 3 गिरफ्तार
पालघर : जिले की तलासरी पुलिस ने बीते दिनों में आमगांव ब्रिज के पास राजमार्ग पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी के दरम्यान संदेहास्पद परिस्थितियों में मुंबई की ओर जा रही सफेद रंग की कार की तलाशी में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित तम्बाकू गुजरात राज्य की ओर से विक्री के लिए ले लाया जा रहा था। इस तलाशी में महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित लाखों रुपये के तंबाकू के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तलासरी थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक अजर्य वसावे के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी समेत गस्ती दल रोज की भांति संदिग्ध वाहनों की निगरानी में लगा हुआ था। देर रात एक संदिग्ध कार मुंबई की ओर निकलती दिखाई दी । पुलिसकर्मियों द्वारा रोककर जांच के दौरान कार के अंदर महाराष्ट्र राज्य प्रतिबंधित पान मसाला कीमत लगभग 1,74,240 / रुपयें व टोबैको कीमत लगभग 19360 / -रुपए के साथ अवैध व्यापार में शामिल कार की कीमत मिलाकर 6,00,000 / -रुपए कुल मुद्दा माल 7,93,600 / - के साथ अवैध वाहन चालक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । तलासरी पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। अपराधिक मामले की आगे विधिक जांच सहा.फौ.आर.आर. डांगे द्वारा की जा रही है ।