Latest News

मुंबई : बोरीवली (पूर्व) रेलवे स्टेशन से आस-पास के क्षेत्रों को जोड़ने के लिए बेस्ट ने तीन नई एसी बस की शुरुआत की है। इन बसों को शुरू करने की पहल करने वाले स्थानीय शिवसेना के विधायक प्रकाश सुर्वे ने बताया कि आम लोगों की मांग पर ही बसें शुरू की गई हैं। इसका प्रतिदिन हजारों लोगों को फायदा होगा।

बेस्ट एसी बस नंबर ए-293 मागाठाणे टाटा पावर (मछली मार्केट) हाइवे होते हुए श्रीकृष्ण नगर, काजूपाडा से बोरीवली रेलवे स्टेशन (पूर्व) तक जाएगी। दूसरी बस ए-629 कांदिवली समता नगर से जानू पाडा, पांडे कंपाउंड होते हुए बोरीवली स्टेशन (पूर्व) तक और बस नंबर ए-299 मागाठाणे टाटा पावर (मछली मार्केट) से हाइवे संजय नैशनल पार्क के सामने से बोरीवली स्टेशन (पूर्व) तक आएगी-जाएगी। बसों की शुरुआत के मौके पर महापौर किशोरी पेडणेकर, विधानपरिषद के सदस्य व विभाग प्रमुख विलास पोतनीस, नगरसेविका माधुरी भोईर, गीता सिंघण, पूर्व विधायक हेमेंद्र मेहता आदि उपस्थित थे। मागाठाणे से बोरीवली स्टेशन आने वालों के लिए शेयर ऑटो चलते हैं, जो 10 से 20 रुपये तक प्रति यात्री किराया वसूलते हैं, लेकिन उसी रूट पर एसी बस का किराया सिर्फ 6 रुपये है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement