Latest News

ठाणे : मोबाइल नेटवर्क पर काल ड्राप होने व डेटा सर्फिंग की स्पीड कम होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दूरसंचार विभाग की ठाणे यूनिट ने भिवंडी व पिंपला इलके में कार्रवाई कर 38 बूस्टर जब्त किया है। उक्त इलाके के 14 लोगों को नोटिस जारी किया है। ग्राहकों के मोबाईल नेटवर्क में बाधा आने व अनधिकृत तरीके से रिपीटर , बूस्टर से दूरसंचार नेटवर्क पर काल ड्राप होने व देता सर्फिंग के स्पीड कम होने की घटना बढ़ रही थी। बार -बार शिकायत आने के बाद दूरसंचार विभाग डीओटी के डब्ल्यूपीसी विंग के फील्ड यूनिट के वायरलेस मोनिटरिंग अर्गानायजेशन यूनिट ठाणे के अधिकारीयों ने कार्रवाई कर 38 बूस्टर जब्त किया है। भारतीय अभियांत्रिकी सेवा के अधिकारी अमित गौतम मार्गदर्शन में गजेन्द्र मेवारा , कैलाशनाथ , आर एन लहाडके के नेतृत्व में 18 व 20 फरवरी को कार्रवाई की गयी है। इस कार्रवाई में 38 बूस्टर जब्त कर 55 फीडर वायर कनेक्शन खंडित कर नि्क्रिरय कर दिया है। भिवंडी व पिंपला इलाके के 14 लोगों को नोटिस जारी किया है। इसके अतिरिक्त मोबाईल नेटवर्क बूस्टर खराब सेवा की गुणवत्ता का प्रमुख कारन बनने से दूरसंचार विभाग ने पहले कामर्स वेबसाईट को मोबाईल ल बूस्टर की सूची पीछे लेने के लिए कहा था।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement