Latest News

ऐरोली में एक 12 साल के बच्चे की बिजली की करेंट लगने से मौत हो गई। लड़का सड़क किनारे रखी हुई लोहे की एक सीढ़ी के संपर्क में आया था। यह सीढ़ी बिजली के तार को छू रही थी। इसमें दौड़ते हाई वोल्टेज करेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही सेकंड में लड़के की बॉडी में आग लग गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

रबाले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश गावड़े ने कहा कि लड़के की पहचान नहीं की जा सकी है। यह माना जा रहा है कि वह फुटपाथ पर ही रहता था। घटना सोमवार सुबह लगभग ऐरोली के सेक्टर 7 में 8.52 बजे शिव शंकर प्लाजा 2 में दुकान नंबर 7 के सामने हुई है। यह घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली है। 

योगेश गावड़े ने बताया कि मृतक के परिवार का कोई पता नहीं चला है। हम उसकी तलाश कर रहे हैं। यह भी जांच की जा रही है कि लोहे की इतनी बड़ी सीढ़ी वहां क्यों रखी गई थी। अगर इसमें किसी की लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल एक्टिविस्ट बापू पोल ने बताया कि बच्चा ट्रैफिक सिग्नल पर खिलौने बेचता था। सीढ़ी को इस तरह से रखना एक बड़ी लापरवाही है। हमने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करवाई है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए।

मुंबई में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाली MSEDCL द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 21 फरवरी को दिवा फीडर पर दिवा गांव में, लेंसकार्ट शॉप के सामने रखी सीढ़ी को किसी ने धकेल कर बिजली के तारों से टच करवा दिया था। जिसके बाद उसमें 11KV का करेंट दौड़ रहा था। 22 फरवरी को सुबह 8.52 बजे दिवा फीडर ट्रिप हो गया। पीड़ित ने सीढ़ी के खंभे को पकड़ रखा था और उसने कोई चप्पल नहीं पहनी थी, इसीलिए बच्चे को शॉक लगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement