Latest News

ठाणे : ठाणे में पानी की पाइपलाइन को बदलने की आड़ में करोड़ों रुपये का घोटाला होने की बात सामने आई है। विरोधी पक्ष नेता अशरफ शानू पठान ने ठेकेदार द्वारा पुराने पाइप बिछाने का खुलासा किया है। पठान ने मनपा अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत से उक्त घोटाले को अंजाम देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। मनपा की गुरुवार को होने वाली महासभा में पठान उक्त मुददा उठाएंगे। इस मुद्दे को लेकर हंगामे के आसार हैं।

पठान ने महापौर और मनपा आयुक्त से उक्त पाइप को खोदकर बाहर निकालने और घोटाले की जांच करने की मांग की है। पठान ने संबंधित मनपा अधिकारी को निलंबित करने के साथ ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने की भी मांग की है।

गुरुवार की सुबह पठान ने कल्याण फाटा से दिवा और मुंब्रा प्रभाग समिति परिसर में बिछायी गई पाइपलाइन का जायजा लिया। इस दौरान पठान ने पाया कि कुछ दिनों पहले जो पाइप बिछाए गए हैं, वे पुराने हैं और 2010 में निर्मित हैं। अशरफ का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा 10 से 11 साल पुराने पाइपों को बिछाने से एमआईडीसी से छोड़े गए पानी का अधिक दबाव पाइप झेल नहीं पाते हैं और बार-बार फूटते हैं। ऐसे में आए दिन स्थानीय लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है तथा दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर पानी का नुकसान होता रहता है।

मुंब्रा और दिवा प्रभाग समिति के अंतर्गत कुछ दिनों पहले 8 करोड़ का काम हुआ है। पठान के अनुसार, मनपा पाइपलाइन बदलने का ठेका दो कंपनियों को दिया है। पठान का आरोप है कि उक्त कंपनियों ने पुराने पाइप खरीदे और मनपा अधिकारियों की साठगांठ के चलते उन्हें बिछा दिया गया और फिर उनके बिल का भुगतान भी कर दिया गया है। पठान के अनुसार, उक्त दोनों कंपनियों को मनपा क्षेत्र में 200 करोड़ का काम दिया गया है और इसी तरह कंपनी घोटाला कर रही है। पठान का आरोप है कि जनता के पैसों को अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार लूट रहे हैं। 

पिछले कुछ समय से मुंब्रा, कलवा और दिवा में पाइप के फूटने की कई घटनाएं हुई हैं। इनके चलते आए दिन पानी आपूर्ति बाधित होती रहती है। लोगों को चार से पांच दिन बिना पानी के गुजारना पड़ता है। बार-बार होने वाली घटना को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि परेशान हैं और उन्हें स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मामले की तह तक जाने के लिए कुछ जानकारों के साथ पठान ने बुधवार को काम का जायजा लिया तो पुराने पाइप बिछाए जाने की बात सामने आई।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement