मनी करेंसी के नाम पैसे डबल करने का लालच देकर भोले-भाले लोगों को लूटने वाली जालसाज महिला को ठाणे आर्थिक शाखा ने किया गिरफ्तार
कल्याण : फॉरेन एक्सचेंज मनी करेंसी के नाम पैसे डबल करने का लालच देकर भोले-भाले लोगों को लूटने वाली महिला को ठाणे एक्टोरशन सेल ने गिरफ्तार किया है। बीते 2 सालों से पुलिस को इनकी तलाश थी। पति पत्नी पर करोड़ों रुपये की धांधली का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी डबल टॉवर परिसर में रहने वाले रविंद्र गावंडे और अनिता गावंडे साड़ी का बिजनेस करते थे और उनकी दुकान में साड़ी खरीदने के लिए आने वाली महिलाओं को वह फॉरेन एक्सचेंज मनी करेंसी स्कीम के जरिए पैसे डबल करने की इस्कीम के बारे में बताते थे, साल 2016 में भी दोनों ने अनेकों लोगों को स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए कहा। फायदे की उम्मीद से कल्याण पूर्व के बहुत से लोग फ्रॉड पति-पत्नी की बातों में फंसकर पैसे इन्वेस्ट किए थे,लेकिन 2 साल बीतने के बाद जब किसी भी इन्वेस्टर को कोई फायदा नहीं हुआ तो, धोखाधड़ी का शिकार हुई कुछ महिलाओं ने ठाणे की आर्थिक अपराध शाखा में अनिता गावंडे एवं रविंद्र गावंडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। करोड़ो रुपये का गफला करके यह पति-पत्नी बीते 2 साल से फरार थे। आखिरकार ठाणे एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने महिला को ढूंढ निकाला है।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें कल्याण कोर्ट में पेश किया जहां पर न्यायालय ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।