लोकतंत्र विरोधियों को जनता ने हमेशा सबक सिखाया-शरद पवार
मुंबई : देश के लोगों के दिमाग में लोकतंत्र का विचार बसा है, इसलिए लोकतंत्र विरोधी किसी भी ताकत को देश की जनता ने नहीं छोड़ा है। उन्हें सबक अवश्य सिखाएगी। ऐसा प्रतिपादन देश के वरिष्ठ नेता व राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने किया। देश की कुल राजनीतिक परिस्थिति के पार्श्वभूमि पर कई सूचक वक्तव्य पवार ने दिए हैं। शरद पवार ने कहा कि ‘हजारों लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को आपातकाल के दौरान गिरफ्तार किया गया था, जिसके कारण देश के सामने एक अजीब स्थिति पैदा हो गई। देश की जनता के मन में लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा है, इसलिए यदि आपातकाल के बाद लोगों को मौका मिलता है, लोकतंत्र विरोधी कोई भी ताकत क्यों न हो, उन्हें जनता सबक अवश्य सिखाती है। इंदिरा जी जैसी महान नेता को लोगों ने सत्ता से दूर रखा, क्योंकि वे लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ करने के लिए तैयार नहीं थे।’ जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में समाजवादी विचारधारा की ताकतें सामने आर्इं। इन विचारों का अनुसरण करने वाले लाखों लोग अगले कई वर्षों में तैयार हुए। देश की भलाई के लिए उन्होंने काम किया। समाजवादी विचारधारा वाले ट्रेड यूनियन का देश भर में निर्माण किया गया। ऐसे शब्दों में शरद पवार ने समाजवादी विचारधारा की सराहना की।