पूर्व स्थित तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत वलईपाड़ा इलाके में दो बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नालासोपारा : पूर्व स्थित तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत वलईपाड़ा इलाके में वृद्ध महिला के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी होने की घटना सामने आई है। सूत्रों की मानें तो पीड़ित महिला ने वलईपाड़ा क्षेत्र में एक नवनिर्माण चाल में रूम खरीदा था, लेकिन बिल्डर ने समय पर रूम नहीं दिया और न ही लाखों रुपये वापस लौटाए। जिसकी शिकायत तुलिंज पुलिस स्टेशन में की गई। मिली जानकारी के अनुसार सुदामा छोटेलाल विश्वकर्मा (62) महिला भगतसिंह नगर चॉल रूम नं. 12 साठे गल्ली, गौरेगांव पश्चिम में रहती है। फरवरी वर्ष 2018 में वृद्धा ने बिल्डर रामचन्द्र प्रजापति और गुल्लू सरोज से नालासोपारा पूर्व के वलईपाड़ा, संतोष भवन क्षेत्र के सर्वे नं. 152 हिस्सा नं. 1 की जमीन पर बन रही चॉल में रूम खरीदा था। रूम खरीदते समय पीड़िता ने बिल्डर हेमंत को 3 लाख 30 हजार रुपये नकद दिए थे। समयानुसार चॉल बनकर तैयार हो गयी। उसके बावजूद दोनों बिल्डरों ने रूम महिला को नहीं दिया और दूसरे अन्य ग्राहक को बेच दिया। इस पर महिला ने अपने दिए गए लाखों रुपये वापस मांगे, लेकिन बिल्डर ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और आजकल के वादे में तीन साल निकाल दिया। आखिरकार सुदामा विश्वकर्मा ने बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रामचन्द्र जोखन प्रजापति और पार्टनर गुल्लू रामवृक्ष सरोज के विरुद्ध धारा 420 , 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही है।