नयी दिल्ली : सोना तस्करी मामले में सात के खिलाफ मामला दर्ज
नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने जून 2019 में सोने की कथित तस्करी के मामले में सीमा शुल्क विभाग के दो अधीक्षकों समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सीबीआई के प्रवक्ता आर. सी. जोशी ने बताया कि जांच एजेंसी ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें सीमा शुल्क विभाग अधीक्षकों - सोमनाथ चौधरी एवं सुजीत कुमार- के अलावा एस जहांगीर चौधरी, शहीदुल जहांगीर चौधरी, मोहम्मद मोहम्मदसरफराज मंसूरी, शमीम एवं मोहम्मद आजम शामिल हैं। अहमदाबाद के सीमा शुल्क विभाग के प्रधान आयुक्त ने आरोप लगाया था कि मोहम्मद मोहम्मदसरफराज मंसूरी एवं शहीदुल जहांगीर चौधरी को 27 जून 2019 को अहमदाबाद स्थित एसवीपी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तस्करी के सोने के साथ पकड़ा गया था। जो सोना बरामद हुआ था उसमें से 1.8 किग्रा सोना पेस्ट के रूप में था और 1.4 किग्रा सोने की चेन थी। साथ ही उनके पास से 10 किग्रा ईरानी केसर और 4,000 पैकेट गुटखा भी बरामद किया गया था।