Latest News

कल्याण : लूट के इरादे से एक वरिष्ठ नागरिक का अपहरण कर हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कल्याण पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घर से लूटी गई 14 लाख के जेवर और नकदी बरामद कर लिया है। वहीं, इस वारदात में शामिल तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है। कल्याण के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि सोमवार 25 जनवरी की दोपहर ढाई बजे के दौरान मुरबाड़ रोड स्थित स्टेट बैंक के पास से प्रकाश लक्ष्मण भोईर नामक 61वर्षीय रेलवे से रिटायर व्यक्ति का अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ता प्रकाश भोईर को रिक्शा में डालकर मुरबाड के आगे मालशेज घाट लेकर गए थे। वहां एक सुनसान जगह पर पत्थर से मारने के बाद मरा समझकर छोड़ दिए। उसके बाद अपहरणकर्ता उनके घर आए और दरवाजा खोलकर घर से 13 लाख 25 हजार के आभूषण,75 हजार नकदी और एक्टीवा स्कूटी आदि मिलाकर 14 लाख 55 हजार का सामान लेकर फरार हो गए। उसी रात 10 बजे के करीब प्रकाश भोईर को होश आया और किसी तरह एक ट्रैक्टर के सहारे वह नजदीक के पुलिस थाने में पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस को आप बीती बताई। टोकवणे पुलिस ने कल्याण की महात्मा फुले पुलिस से संपर्क किया और वारदात की जानकारी दी।
14 लाख के आभूषण और नकदी बरामदमहात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नारायण बनकर और क्राइम पीआई संभाजी जाधव के नेतृत्व में एपीआई सरोदे और उनके सहयोगियों की टीम बनाई गई और 24 घन्टे के भीतर एपीआई सरोदे की टीम ने अपहरणकर्ता शैलेश गायकवाड और भरत गायकवाड को गिरफ्तार कर 14 लाख के आभूषण और नकदी बरामद किया. कोपरी रेलवे पुल को वाहनों के लिए खोलने में लगेंगे एक साल का समय तीसरा आरोपी फरारतीसरा एक अन्य आरोपी प्रदीप जाधव फरार बताया जा रहा है जिसे पुलिस तलाश कर रही है। डीसीपी पानसरे के अनुसार, प्रकाश भोईर रेलवे से सेवानिवृत्त हुए हैं और कल्याण पश्चिम स्थित राधानगर, खड़गपाड़ा के रहने वाले हैं और फिलहाल कल्याण के रेलवे अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है वहां उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement