एक्टर अरबाज खान, सोहैल खान पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार सलमान खान के भाई अरबाज खान और सोहैल खान समेत कई हस्तियों से धारा-188 के तहत दर्ज मुकदमे वापस लेगी. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को यह घोषणा की. बता दें कि अरबाज खान और सोहैल खान के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन के आरोप में धारा-188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा अंधेरी के एक पब में रात करीब 2.30 बजे पार्टी करने के चलते क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा और ह्रितिक रोशन की पत्नी सुज़ैन खान के खिलाफ़ भी इसी सेक्शन 188 के तहत FIR दर्ज की गई थी.
अब महाराष्ट्र सरकार की घोषणा के बाद इन सब नामी हस्तियों से सरकारी मुकदमे वापस हो जाएंगे. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि COVID-19 नियमों का उल्लंघन करने के लिए IPC - 188 के अंतर्गत दाखिल किए गए मुकदमों को राज्य सरकार न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए वापस लेगी. सरकार के इस फैसले से ये हस्ती फिलहाल कानून के चक्कर काटने से बच जाएंगे.