नालासोपारा : नागेला तालाब में नहाने गए 3 बच्चे पानी में डूबे, 2 को बचाया गया, तीसरे की मौत
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के शिर्डी-गालानगर स्थित नागेला तालाब में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए, जिनमे से 2 बच्चों को स्थानीय लोगों ने सही सलामत पानी से बाहर निकाल लिया, वहीं एक 15 वर्षीय की डूबने से मौत हो गयी। वहीं सूत्रों की माने तो तालाब के बाहर कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं था और बच्चे चोरी छुपे दीवाल फांदकर तालाब में नहाने गए थे।
जानकारी के अनुसार, नालासोपारा पूर्व के शिर्डी-गाला नगर में मनपा का तालाब है। 16 जनवरी की शाम वहीं पास में रहने वाले तीन बच्चे दीवार फांदकर बच्चे तालाब में नहाने गए थे। उस दौरान तालाब का मुख्यद्वार बंद था और मनपा द्वारा तैनात कोई सुरक्षा गार्ड भी वहां मौजूद नहीं था। जिसका फायदा उठाकर बच्चे नहाने गए थे। बच्चों को पानी के गहराई का अंदाजा नहीं था, जिसके कारण वह डूबने लगे। जिसे कुछ लोगों ने देख लिया और उसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। जिसके चलते डूब रहे दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन रवि मैंदी कटियार नामक बच्चा डूब गया। स्थानीय समाजसेवक सुरेंद्र राज सिंह ने इस घटना की जानकारी मनपा के अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने भी बच्चे को तलाश करने का काफी प्रयास किया, लेकिन रात होने के कारण दो घंटे बाद टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। रविवार की सुबह रवि का शव लोगों ने पानी मे तैरता देखा। जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।