दो बीवियों के बीच फंसे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने दी सफाई
मुंबई। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बीजेपी नेता और पूर्व सांसद क्रिकेट सोमैया ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में पत्नी, बच्चों और प्रॉपर्टी की जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने सबके सामने यह बात स्वीकार की है कि उन्होंने दो शादियां की है। मुंडे दोनों बीवी और बच्चों की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मुंडे ने दोनों पक्षों के पत्नियों के नाम पर संपत्ति खरीदने की भी बात कही है उनकी दूसरी पत्नी की बहन ने मुंबई में उनके खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई।धनंजय मुंडे ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि मुझे बदनाम और ब्लैकमेल करने की इनपुट की जा रही है। मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत और झूठे हैं। मुंडे ने कहा कि पत्नी के अलावा एक दूसरी महिला के साथ 2003 से मेरे संबंध थे। यह बात मेरे परिवार की पत्नी और मित्र परिवार को पता थी। सहमति के आधार पर इन संबंधों से मुझे एक लड़का और एक लड़की भी नहीं है। इन दोनों बच्चों को मैंने अपना नाम भी दिया है। स्कूल में एडमिशन से लेकर सभी दस्तावेजों में पिता के तौर पर मेरा नाम है। यह बच्चा मेरे साथ ही रहता है, मेरे परिवार में पत्नी और मेरे बच्चे हैं