Latest News

कल्याण : कल्याण पश्चिम में अनैतिक मानव तस्करी नियंत्रण दल ने 2 चायनीज सेंटर में छापा मारकर 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने घुसपैठ के जरिए भारत में  प्रवेश किया है। बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी से यह बात सामने आ रही है कि कल्याण ऐसे लोगों के लिए सुरक्षित जगह बन रही है तथा गिरफ्तारी से स्थानीय पुलिस भी चौकन्नी हो गई है।
तौहीद आजाद शेख, जलाल उर्फ दुलाल सुना मियां, इमोन सीपोन खान को कल्याण पश्चिम के चार्ली चायनीज सेंटर  से तथा अहमद मोहम्मद लाला मियां तथा मुनीर अब्दुल खान को दूधनाका के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि यह पांचों बांग्लादेशी घुसपैठिए पिछले 5-6 सालों से कल्याण में रह रहे हैं तथा अन्य जगहों पर भी इनकी उपस्थिति हो सकती है, जहाँ होटल, चायनीज सेंटर, मांस विक्रेताओं के पास तथा नारियल पानी के धंघे में इनकी संलिप्तता बताई जा रही है।
ठाणे अनैतिक मानव तस्करी दल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कडलक ने बाजारपेठ पुलिस की मदद से इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। कल्याण न्यायालय से इन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस को इन्हें संरक्षण देने वाले के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की नितांत आवश्यकता है तथा पुलिस द्वारा बार-बार दुकान, घरों व संस्थानों में नौकर रखने वालों के लिए चेतावनी जारी करने के बावजूद ऐसे मामले मिलने पर संस्थान संचालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई जरूरी है, वहीं गुप्तचर विभाग को भी सक्रिय होने की जरूरत है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement