ठाणे : फर्जी एसीबी वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
ठाणे : खुद को एंटी करप्शन विभाग का कर्मचारी बताकर एक दुकानदार से एक लाख का हफ्ता मांग रहे दो लोगों को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से मुंबई मनपा तथा क्राइम प्रिवेंशन लिखा 2 कार्ड बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कौसा के शिमला पार्क निवासी मुबस्सीर असलम शेख (29) की रसीद कंपाउंड स्थित हसमत पार्क में अहमद सुपारी एंड जनरल स्टोर्स नाम की दुकान है। दुकान पर 2 लोग आए और खुद को नवी मुंबई पुलिस एंटी करप्शन विभाग कर्मचारी बताकर अपना पहचान पत्र दिखाया। शेख को धमकाते हुए कहा कि तुम दुकान में गुटखा बेच रहे हो, यह शिकायत मिली है। कार्रवाई से अगर बचना चाहते हो तो एक लाख रुपया दे दो। दुकानदार को इन दोनों पर शक हुआ और इसकी सूचना उसने तत्काल मुंब्रा पुलिस थाने को दे दी।
मुंब्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। कौसा के रायल गार्डेन निवासी आलमदार मोहसिन अली पुंजा (30) तथा मुंब्रा के दत्त वाड़ी निवासी जयेश राधा किशन सोनावणे(31) नामक आरोपियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी तो पुंजा के पास से नेशनल सिक्योरिटी, एंटी करप्शन क्राइम प्रिवेंशन ब्रिगेड का वाइस प्रेसिडेंट तथा सोनावणे के पास से बृहन्मुंबई महानगर पालिका का स्वच्छता एवं आरोग्य उपविधि ए वार्ड का पहचान पत्र बरामद हुआ है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 389,170,171 तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।कोर्ट ने आरोपियों को 7 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।