Latest News

मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करने का ऐलान किया है. आजतक से बातचीत में अन्ना हजारे ने कहा कि वह दिल्ली के जंतर-मंतर या राम लीला मैदान में आंदोलन करेंगे. उन्होंने इसके लिए दिल्ली सरकार को अर्जी भेजी है.
अन्ना हजारे पहले ही केंद्र सरकार को चेता चुके हैं कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो वह अनशन करेंगे. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को लिखे पत्र में अन्ना हजारे ने कहा था कि किसानों की मांगों को नहीं मानने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करने पर वह केंद्र सरकार के खिलाफ फिर अनशन करेंगे.
अन्ना हजारे ने फरवरी 2019 में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लेकर महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन किया था. उस दौरान तब के केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के लिखित आश्वासन के बाद उन्होंने पांच फरवरी 2019 को अपना अनशन खत्म किया था. राधामोहन सिंह ने लिखित आश्वासन में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर हाई पावर कमेटियों संग चर्चा करने की बात कही थी.
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों की मदद करने वाले पंजाब के व्यापारियों को टारगेट करने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि  पंजाब के जो व्यापारी किसानों को संघर्ष में मदद कर रहे हैं, उन पर केंद्र सरकार इनकम टैक्स के छापे डाल रही है. व्यापारियों को इस तरह परेशान करना सरासर गलत है. किसान आंदोलन को कमज़ोर करने के लिए ये सब किया जा रहा है. आज पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है, केंद्र किस-किस पर छापे मारेगी?

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement