नाइजीरिया के एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर को किया गिरफ्तार
मुंबई: एनसीबी ने गुरुवार को नालासोपारा में रेड कर एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया जो कि पेशे से एक प्रोफेसर है और इमो स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था. पुलिस ने इसके पास से 10.2 ग्राम कोकेन और एक ब्लॉट एलएसडी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये बॉलीवुड के लोगों को भी ड्रग्स सप्लाई किया करता था.
गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम नवागवू प्रिंसविल चीका है. एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि ये 2017 में भारत टूरिस्ट वीजा पर आया था और यहां पर उसने ड्रग्स का धंधा शुरु कर दिया. चीका ने अपना ग्रैजुएशन नाइजीरिया से किया है और ये गवर्नमेंट एजुकेशन विषय का विशेषज्ञ है, जिसका लेक्चर वो इमो स्टेट यूनिवर्सिटी में लेता था.
एनसीबी ने यह भी बताया कि चीका जांच में सहयोग नहीं कर रहा ना ही अपने फोन का पासवर्ड हमसे शेयर कर रहा है. चीका का टूरिस्ट वीजाकी अंतिम तारीख खत्म हो गई है और उसने इसकी तारीख बढ़वाने के लिए निवेदन कर रखा है. एनसीबी अब इस जांच में जुटी है कि आखिर ये किससे ड्रग्स लेता था और कौन कौन इसके ग्राहक थे. चीका को कोर्ट में पेश किया गया जहां पर कोर्ट ने इसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है.