ट्रेन से उतरने के दौरान यह दुर्घटना
मुंबई : चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने और उतरने के दौरान लगातार होने वाले हादसों के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सेंट्रल रेल रूट पर स्थित करी रोड रेलवे स्टेशन से सामने आया है। यहां चलती हुई लोकल ट्रेन से उतरने के चक्कर में एक बुजुर्ग महिला और उसकी 4 साल की पोती प्लेटफार्म पर गिर पड़ी। हालांकि, गिरने के बाद वे जैसे ही प्लेटफार्म गैप में जाने लगी एक सतर्क RPF कांस्टेबल ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों की जान बच गई।
सोमवार यानी 14 दिसंबर को 65 साल की सुजाता अपनी चार साल की पोती के साथ सीएसएमटी जाने वाली लोकल ट्रेन में यात्रा कर रही थी। ट्रेन जैसे ही करी रोड स्टेशन पहुंची वे अपनी सीट से उठीं। हालांकि, भीड़ ज्यादा होने के कारण गेट तक पहुंचने में उन्हें देर हुई और उनके प्लेटफार्म पर उतरने से पहले ट्रेन चल पड़ी। इसी दौरान दोनों लड़खड़ा कर नीचे गिर पड़े और प्लेटफार्म गैप में जाने लगे।
इसी दौरान मौके पर मौजूद RPF के कांस्टेबल पाठाड़े ने उन्हें देखा और फुर्ती दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने कुछ अन्य यात्री की सहायता से सुजाता और उसकी नातिन को खींचा और दोनों की जान बचाई। यह घटना प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो सामने आने के बाद रेल पुलिस ने कांस्टेबल को सम्मानित करने की बात कही है।