जूही चावला की खोई ईयररिंग्स नहीं मिली , ट्विटर पर मचा धमाल, लोगों ने कहा- सीबीआई को बुलाओ
जूही चावला फिलहाल अपने उस डायमंड ईयररिंग्स को लेकर चर्चा में हैं जो मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया। अभी तक पुलिस को ऐक्ट्रेस की मिसिंग जूलरी नहीं मिल पाई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वजह से जूही चावला को काफी ट्रोल भी किया है। बता दें कि इस खोए हुए ईयररिंग्स को ढूंढने के लिए जूही चावला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया और बताया कि ढूंढने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।
जोनल डीसीपी मंजुनाथ सिंगे ने बताया कि पुलिस को उनकी खोई हुई ईयररिंग्स का पता अब तक नहीं चल पाया है, लेकिन CISF को इसकी सूचना दे दी गई है। सोशल मीडिया पर जूही के इस पोस्ट का कई लोगों ने मजाक भी उड़ाया। कुछ ने लिखा, 'सीबीआई को बुलाओ, SSR का केस तो सॉल्व नहीं हुआ, आपकी रिंग ढूंढने के लायक ही है वो। एक यूज़र ने उन्हें सलाह दी और कहा, 'मैम, अपने दुपट्टा में एक गांठ बांध लीजिए और तब तक रखिए जब तक आपको यह मिल नहीं जाता। कई बार यह काम कर जाता है। एक यूज़र ने लिखा, 'परेशान मत हो, खुश हो जाओ। या तो यह आपके पास लौटकर आएगा या फिर किसी का लोन अमाउंट क्लियर करेगा।