NCB और मुंबई पुलिस ने कांदिवली में रेड कर 1.4 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 2 विदेशी नागरिक समेत 4 को किया गिरफ्तार
मुंबई: न्यू ईयर के नजदीक आते ही एजेंसियों ने ड्रग्स पेडलर्स की धड़ पकड़ तेज कर दी है. मुंबई में NCB और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीमों ने कुछ महीनों में ड्रग्स से जुड़ी कई करवाई की है. गुरुवार की देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर मुंबई के खुजरीया नगर, कांदिवली में रेड कर 4 लोगों को 1.4 करोड़ के एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है जिसमें दो विदेशी नागरिक और दो भारतीय नागरिक हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सनी संजय साहू उम्र 34 साल, फ्लूगन्स उर्फ रोल्स उर्फ मुस्तफा लोड 31 साल दीनानाथ चव्हान 33 साल और जर्मन जेरी 29 साल है.
मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि लार्ड और जेरी ये ड्रग्स की सप्लाई साहू और चव्हान को करते थे जिसके बाद ये लोग उसे ड्रग्स पीने वालों को बेचा करते थे. पुलिस को उनके सूत्रों से मिली थी कि साहू और चौहान ये ड्रग्स की डिलीवरी लार्ड और जेरी से लेने वाले हैं जिसके बााद 8 से 10 लोगों की टीम ने कांदिवली में ट्रैप लगाकर चारो को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरे ड्रग्स के कारोबार में साहू और चौहान को बहुत ही मुनाफा होता था यह दोनों ड्रग्स ₹600 प्रति ग्राम की दर से खरीदा करते थे और ड्रग्स का नशा करने वालों को 2000 से ₹3000 प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा करते थे. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके ग्राहक कौन है. इससे पहले गुरुवार की दोपहर को क्राइम ब्रांच की यूनिट 8 की टीम ने एक 35 साल के अजिनाथ शिंदे को 26 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. जांच में ये भी पता चला कि शिंदे उस्मानाबाद से ड्रग्स लाकर मुंबई में बेचा करता था.