Latest News

    कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को राजनीतिक दलों के साथ समाज के कई तत्कालीन लोगों का समर्थन मिल रहा है। महाराष्ट्र के राज्य कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि संशोधित कृषि बिल के खिलाफ महाराष्ट्र की सरकार का किसानों को समर्थन रहेगा। किसानों के भारत बंद में राज्य की कांग्रेस, एनसीपी शिवसेना शामिल होगी।

नवाब मलिक ने आगे कहा कि 2004-2014 में मंडी में सुधार हो, इन्वेस्टमेंट हो ये बात मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शरद पवार ने कही थी, जब वे कृषि मंत्री थे, लेकिन कृषि में मॉडल एक्ट लाने की बात कही थी। मंडी के अधिकार बढ़ाने की बात कही थी। शरण पवार ने मंडी को उनके अधिकार देने की बात कही थी।केंद्र अब वे अधिकार अपने हाथ में ले रहे हैं, जोकि या गलत है।

उन्होंने आगे कहा कि मंडी में या कृषि में सुधारना को लेकर हमारा विरोध नहीं है। इस बिल को लेकर हमारा विरोध है। मोदी सरकार ने पवार से डर रही है। योगी आदित्यनाथ को पता नहीं है कि व्हाणी क्या होता है, वह व्हानी नहीं जानता, योगी पोथी या पुस्तक के बारे में बैठते हैं, जो अपनी पूजा में ध्यान लगाया जाता है।

नवाब मलिक ने आगे कहा कि किसानों की लूट करने वाली भाजपा किसानों के हित में कभी बात नहीं कर सकती है। पवार साहब के सामने आने से भाजपा डर रही है। महाराष्ट्र की सरकार किसानों के साथ है। आपको बता दें कि कई पूर्व मौजूदा खिलाड़ी कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को अपना अवॉर्ड वापस करने राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने निकले, लेकिन इन सभी को दिल्ली पुलिस ने रास्ता में ही रोक लिया।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement