Latest News

फडणवीस के अहंकार ने बीजेपी की लुटिया डुबोई, एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने कसा तंज

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद चुनावों में खराब प्रदर्शन को लेकर एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा है कि फडणवीस के अहंकार की वजह से बीजेपी का बंटाधार हुआ है। मैं फिर आऊंगा कहने वाले अहंकारी देवेंद्र फडणवीस के गलत फैसलों का असर भारतीय जनता पार्टी पर अब दिखाई पड़ रहा है। पुणे और नागपुर जैसी परंपरागत सीटों पर भी इसी वजह से बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है।

एनसीपी  ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनावों में बीजेपी को लोगों ने नकार दिया है। खासतौर पर नागपुर जो बीजेपी का गढ़ माना जाता है। वहां भी महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार अभिजीत बंजारी ने बीजेपी के संदीप जोशी को पटकनी दी है। आपको बता दें कि विधान परिषद की 6 सीटों में से 1 सीट पर बीजेपी 4 सीटों पर महाविकास अघाड़ी और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज की है। पुणे और नागपुर की परंपरागत सीट होने से बीजेपी को काफी झटका लगा है।

महाराष्ट्र के विधानसभा परिषद चुनावों में अपेक्षाकृत नतीजे हासिल कर पाने से उदास बीजेपी कोर कमिटी की मुंबई में चिंतन बैठक शुरू है। जिस पर खराब प्रदर्शन के कारणों को तलाशा जा रहा है और उनका आंकलन किया जाएगा। चुनावी नतीजों पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी को जैसे नतीजों की उम्मीद थी वैसा कुछ नहीं हुआ है। फडणवीस ने कहा कि हम विरोधी खेमे की ताकत का अंदाजा नहीं लगा सके। वहां तीन पार्टियों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और हम अकेले मैदान में थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिस पार्टी के मुख्यमंत्री हैं उनकी एक भी सीट नहीं आई है इसलिए उनको आकलन करने की ज्यादा जरूरत है हमारी तो कम से कम एक सीट आई है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement