मुंबई : फिर से नीलाम होगी डॉन की प्रॉपर्टी, दाऊद की लाटे गाँव की प्रॉपर्टी का होगा ऑक्शन
मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की लाटे गांव स्थित प्रॉपर्टी को फिर से 1 दिसंबर को नीलाम किया जाएगा। नीलामी की यह कार्रवाई सफेमा की तरफ से करवाई जा रही है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दाऊद की संपत्तियों को नीलामी के लिए रखा गया था। लेकिन लाटेगांव स्थित प्रॉपर्टी नहीं बिक पाई थी। जिसे अब दोबारा नीलामी के लिए रखा जा रहा है। लाटे गांव स्थित उनकी संपत्ति की कीमत एक करोड़ 9 लाख रुपये तय की गई है।
सफेमा की तरफ से 10 नवंबर को दाऊद की 7 प्रॉपर्टी की नीलामी की गयी थी। जिसमें 6 प्रॉपर्टी को बेचने में सफेमा को सफलता मिली थी। बची हुई प्रॉपर्टी को एक दिसंबर को नीलाम किया जायेगा। आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी आयोजित की गयी थी। डॉन के पैतृक गांव रत्नागिरी में उसकी संपत्तियों को नीलाम किया गया था। दाऊद के घर को 11 लाख बीस हज़ार में नीलाम किया गया था।
वहीं दाऊद के खासमखास रहे इकबाल मिर्ची की प्रॉपर्टी को इस बार भी खरीदार नहीं मिल पाए थे। यह नीलामी की प्रक्रिया सफेमा की तरफ से करवाई गई थी। मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित सफेमा के कार्यालय में यह नीलामी की प्रक्रिया आयोजित करवाई गई थी। डॉन की प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए काफी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई थी।
दिल्ली की वकील अजय श्रीवास्तव ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की रत्नागिरी में स्थित हवेली को 11 लाख 20 हजार रुपये में खरीद लिया था। इसके पहले भी अजय श्रीवास्तव डॉन की भिंडी बाजार स्थित संपत्ति को खरीद चुके हैं। हालांकि उन्हें कब्जा अभी तक नहीं मिल पाया है। नीलामी की प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करवाया जायेगा।