मुंबई : फोन पर शादी का दबाव बना रहा था मनचला, तंग आकर युवती ने खुद को लगा ली थी आग
मुंबई : मुंबई में बैठकर एक युवक अपने गांव की ही एक युवती के फोन पर काल कर उस पर शादी का दबाव बनाता रहा। प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने बीते दिनों पेट्रोल छिड़कर खुद को आग के हवाले कर लिया था। बुरी तरह झुलसी युवती ने सात दिनों बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने घटना के तीसरे दिन पीड़िता के भाई की ओर से दी गई तहरीर पर मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के गांव जियापुर में युवती ने 20 नवंबर को खुद को बाथरुम में बंद कर आग लगा ली थी। गम्भीर रुप से झुलसी युवती को परिजनों ने सिविल अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया था।
एडिशनल एसपी दयाराम ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी ने बताया कि पीड़िता के भाई ने तहरीर में लिखा है कि गांव के बल्लू नाम का युवक मुंबई में रहता है। उसकी ओर से मेरी बहन पर शादी के लिये जबरन दबाव बनाया रहा था।
एसपी के मुताबिक, जब मेरी बहन ने शादी से इंकार कर दिया तो लड़ने ने क्षति पहुंचाने की धमकी दी। इसके बाद डरी-सहमी बहन ने खुद को आग लगा ली। पुलिस ने मोहम्मद जसीम उर्फ बल्लू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसमें दो की गिरफ्तारी कर ली गई है।