मुंबई : बेटे ने पिता के साथ की करोड़ों की ठगी, फर्जी साइन करके बैंक से लिया लोन
मुंबई : बोरीवली पुलिस के तहत मोक्ष प्लाजा शॉपिंग मॉल में तीन दुकानों के मालिक हस्तीमल जैन के बेटे पर आरोप है कि उसने अपने पिता के साथ फर्जीवाड़ा कर उन्हें ठग लिया। बोरीवली पुलिस को हस्तीमल जैन की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, जब वे पर्युषण में मुंबई से राजस्थान गए हुए थे। उस दरमियान उनके इकलौते बेटे ने दुकानों को गिरवीं रखकर एक निजी बैंक से एक करोड़ 53 लाख रुपये कर्ज लिया और ऑस्ट्रेलिया चला गया। हस्तीमल जैन ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने उसके हस्ताक्षर फर्जी तरीके से करके बैंक से कर्ज लिया है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब वे पर्युषण से वापस मुंबई आए और दुकान देखने गए। दुकान का शटर खोलने पर अंदर बैंक के मासिक किस्त से जुड़े काफी कागजात थे। इन कागजात को देखने के बाद उनके होश उड़ गए और उन्होंने बोरीवली पुलिस का रुख किया।
हस्तीमल जैन का आरोप है कि बोरीवली पुलिस से सहयोग नहीं मिलने के बाद उन्होंने आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क किया है। यहां से भी सहयोग नहीं मिला और मामला कम राशि का होने का हवाला दिया गया। यहां कम से कम 10 करोड़ से अधिक की राशि पर ही पुलिस ऐक्शन लेती है। इसलिए हस्तीमल जैन ने मजबूरन बोरीवली पुलिस का रुख किया। बोरीवली पुलिस ने शिकायत पत्र मिलने और मामले की जांच करने की बात कही है। हालांकि, हस्तीमल जैन ने बेटे को घर से बेदखल करने के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें बैंक से भी शिकायत है कि बैंक वालों ने उनकी अनुपस्थिति एवं फर्जी हस्ताक्षर पर बेटे को दुकान के नाम पर कर्ज कैसे दे दिया? इस संबंध में आरोपी से बात नहीं हो पाई है।