ऑस्ट्रिया के वियना में मुंबई जैसा हमला, कसाब की तरह भीड़ पर गोलीबारी करता दिखा IS आतंकी
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में सैकड़ों पुलिसकर्मी शहर हुए आतंकवादी हमले के दोषियों को दबोचने के लिए दबिश दे रहे हैं। सिटी सेंटर में एक यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हुए हमले में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब दर्जनभर लोग घायल हैं। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री ने बताया है कि हमले के दौरान पुलिस की गोली से मारा गया बंदूकधारी 'इस्लामिक आतंकवादी' था, जो इस्लामिक स्टेट का समर्थक था।
आतंकवादी हमले की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिनमें आतंकवादी सड़क पर घूमते हुए लोगों पर गोलियां बरसाता दिख रहा है। तस्वीरों को देखकर कई लोग इसे मुंबई हमले जैसा बता रहे हैं। वियना में भी आतंकवादी ठीक उसी तरह लोगों पर गोलियां बरसाता दिख रहा है, जिस तरह 2008 में मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब और उसके साथी भीड़ को गोलियों से भून रहे थे।
ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहम्मेनर ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोगों से बार-बार अपील की कि वे घरों में ही रहें और सार्वजनिक स्थानों पर ना जाएं। नेहम्मेनर ने कहा कि पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया। उसने शरीर में विस्फोटक बेल्ट भी बांध रखी थी, जो नकली हो सकती है। पुलिसकर्मियों ने उसकी पहचान इस्लामिक स्टेट के समर्थक के रूप में की है।